Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
रायकोट19 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
स्कूलों में कार्य कर रहे कई स्थाई और कच्चे शिक्षकों की चुनाव में बतौर बीएलओ लगाई गई ड्यूटी से अध्यापकों में भारी रोष है और अध्यापक नेताओं ने शिक्षा सचिव से चुनाव अयोग से वार्ता कर ड्यूटी को कटवाने की मांग की है। निर्वाचन आयोग ने पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियां शुरू कर दी हैं और चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुसार विभिन्न विभिन्न मतदान केंद्रों के लिए तैनात बूथ लेवल अधिकारियों को 1 जनवरी, 2022 को नए वोट बनाने के लिए घर-घर जाकर तय कार्यक्रम के अनुसार चुनाव आयोग द्वारा हस्ताक्षरित कार्य को पूरा करने के निर्देश जारी किया जा रहे हैं।
चुनाव आयोग ने शिक्षा विभाग पंजाब के अधीन कार्यरत कई स्थायी शिक्षकों और कच्चे शिक्षकों को बीएलओ की ड्यूटी लगा दी है। और शिक्षक को चुनाव आयोग द्वारा सौंपे गए कार्य को पूरा करने के लिए घर-घर जाकर आदेश जारी किए गए हैं। उधर, पंजाब सरकार के शिक्षा सचिव ने 18 अगस्त को पंजाब राज्य के ग्रुप डिस्ट्रिक्ट एजुकेशन अफसरों को पत्र जारी कर कहा कि बीएलओ ड्यूटी पर तैनात अध्यापक स्कूल समय के बाद चुनाव को लेकर अपना काम पूरा करेंगे। पंजाब सरकार द्वारा जारी पत्र पर टिप्पणी करते हुए शिक्षा सचिव प्रवीण कुमार, जिला लुधियाना सचिव, गवर्नमेंट स्कूल टीचर्स यूनियन पंजाब, वाइस प्रेसिडेंट मनीष शर्मा, सीनियर वॉइस
प्रेसिडेंट बलबीर सिंह लितरा, ताहिल सिंह सराभा ने कहा कि शिक्षा सचिव पंजाब सरकार के पत्र से अध्यापकों के लिए घर-घर जाकर चुनाव कार्य पूरा करने के लिए नई समस्या खड़ी हो गई है। शिक्षकों पहले तो छात्रों को पढ़ाना होगा और फिर चुनाव कार्य पूरा करने के लिए अलग से समय देना होगा। शिक्षक नेताओं ने कहा कि शिक्षकों का अपना पारिवारिक और सामाजिक जीवन भी होता है। आजादी के 75वें साल में भी शिक्षा सचिव
पंजाब के सरकारी स्कूलों में काम कर रहे अध्यापकों को गुलाम बनाने पर तुले हैं। उन्होंने आगे कहा कि कई कच्चे शिक्षकों की भी ड्यूटी लगाई गई है, जिनका वेतन डीसी रेट का भुगतान किए बिना मात्र 5000 रुपए से 5500 रुपए प्रतिमाह किया जाता है। अध्यापक नेताओं ने मांग की कि शिक्षा सचिव द्वारा जारी पत्र को तुरंत वापस लिया जाए और अगर पंजाब के शिक्षा सचिव शिक्षा के प्रति उतने ही संवेदनशील हैं तो सभी अध्यापकों को भारत निर्वाचन आयोग से संपर्क कर बीएलओ की ड्यूटी से छूट दी जाए। इस मौके पर जोरा सिंह बसिया, नरेंद्रपाल सिंह बुर्ज, शमशेर सिंह, परमिंदर कुमार, सुखविंदर सिंह, परमिंदर कौर, मनप्रीत कौर, गुरजिदर कौर, कविता देवी आदि मौजूद रहे।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp