Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
श्रीगंगानगर42 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
श्रीगंगानगर में कांग्रेस नेताओं में तनातनी।
- विधायक बोले- ये भांजे का निजी मामला
शहर के एल ब्लॉक में नगर परिषद सभापति करुणा चांडक के घर के सामने अतिक्रमण हटाने के एक मामले ने गुरुवार को राजनीतिक रंग ले लिया। बात इतनी बढ़ी की मौके पर सभापति चांडक के पति अशोक चांडक और विधायक राजकुमार गौड़ के समर्थक आमने-सामने हो गए। मौके पर देर तक तनाव के हालात रहे। बड़ी संख्या में पुलिस दल मौके पर पहुंचा। जिस घर के बाहर अतिक्रमण हटाने के लिए नगर परिषद का अमला पहुंचा उसके मालिक का कहना है कि उसका अतिक्रमण हटाया जाए, हमें इसमें कोई आपत्ति नहीं है लेकिन पूरी प्रक्रिया के बाद इक्कीस दिन का नोटिस देने के बाद ही अतिक्रमण हटाया जाए।
ये हुआ विवाद
शाम करीब पांच बजे के आसपास नगर परिषद का अमला एल ब्लॉक में सभापति करुणा चांडक के घर के सामने अतिक्रमण हटाने पहुंचा। इस दौरान मकान मालिक विकेश सेतिया ने अतिक्रमण हटाने का विरोध किया। उनका कहना था उनके घर के पास और भी अतिक्रमण हैं पहले उन्हें भी हटाया जाए फिर वे खुद ही अतिक्रमण हटा लेंगे। इसी बीच नगर परिषद सभापति के पति और कांग्रेस नेता अशोक चांडक बाहर आए। वहीं मकान मालिक विकेश सेतिया ने मौके पर विधायक राजकुमार गौड़ के भानजे सुनील पहलवान को बुला लिया। इसी दौरान कांग्रेस नेता चांडक और विधायक के भानजे के बीच तनातनी हो गई। देर तक दोनों के बीच धक्का मुक्की के हालात रहे। इससे इलाके में माहौल तनावपूर्ण हो गया। घटना की जानकारी मिलने के साथ ही मौके पर चांडक के समर्थक एकत्र हो गए। वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग विकेश सेतिया के समर्थन में एकत्र हुए।
गुंडागर्दी बर्दास्त नहीं
कांग्रेस नेता अशोक चांडक ने बताया कि शहर में इस तरह की गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि शहर में आवासीय इलाकों में मकानों के बाहर अतिक्रमण से यातायात के हालात बिगड़ते हैं। इसी कारण अतिक्रमण हटाने की तैयारी की गई। उनका आरेाप था कि अतिक्रमण करने वाले विकेश सेतिया ने विधायक राजकुमार गौड़ के भानजे सुनील पहलवान को मौके पर बुला लिया। उन्होंने बताया कि विधायक गौड़ के भानजे सुनील पहलवान ने उनसे धक्का-मुक्की की है। इस संबंध एफआईआर दर्ज करवाने की कार्रवाई की जाएगी तथा शहर में इस तरह की गुंडागर्दी के खिलाफ शुक्रवार को एसपी से मुलाकात भी की जाएगी।
विधायक बोले, ‘ मेरा लेना-देना नहीं ‘
पूरे मामले पर विधायक राजकुमार गौड़ की प्रतिक्रिया चाहने पर उनका कहना था कि मेरा इस पूरे घटनाक्रम से कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने कहा कि सुनील मेरा भानजा है। हालांकि मौके पर अकेला सुनील नहीं शहर के लोग भी बड़ी संख्या में जुटे थे। ऐसे में इसे अकेले मेरे परिवार से जोड़ना उचित नहीं है।
आमने-सामने चुनाव लड़ चुके हैं गौड़ और चांडक
विधायक राजकुमार गौड़ और कांग्रेस नेता अशोक चांडक पिछले विधानसभा चुनाव में आमने-सामने चुनाव लड़ चुके हैं। इस चुनाव में विधायक निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर जीते थे जबकि कांग्रेस प्रत्याशी अशोक चांडक पराजित हुए थे। विधायक राजकुमार गौड़ ने भी बाद में प्रदेश की कांग्रेस सरकार को समर्थन दिया। गौड़ की राजनीतिक पृष्ठभूमि भी कांग्रेस से ही जुड़ी रही है। गौड़ पूर्व में कांग्रेस की टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं तथा कांग्रेस सरकारों के समय यूआईटी अध्यक्ष और अन्य महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में टिकट नहीं मिलने पर उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ा और जीते।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp