Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
राेहतक2 घंटे पहलेलेखक: राजेश कौशल
- कॉपी लिंक
कलानाैर में काॅलेज माेड़ चाैक से गुजरते हुए वाहन।
- रोहतक-भिवानी रोड पर 700 मीटर लंबा होगा पुल, दुर्घटनाओं के चलते कस्बावासी उठाते रहे हैं मांग
रोहतक-भिवानी रोड एनएच- 709 एक्सटेंशन पर कलानौर स्थित कॉलेज मोड़ पर 34 करोड़ रुपए की लागत से फोरलेन ओवरब्रिज बनाने की तैयारी है। पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से 34 करोड़ के एस्टीमेट की फाइल मिनिस्ट्री ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट (मोर्थ) को भेज दी गई है। वहां से मंजूरी मिलने के बाद प्रोजेक्ट पर ग्राउंड वर्क शुरू कर दिया जाएगा। इस स्थल पर आए रोज हो रही दुर्घटनाओं केे चलते कस्बावासी वर्षों से यहां पुल बनाने की मांग उठाते आ रहे हैं। यह फोरलेन ब्रिज 700 मीटर बनाया जाएगा।
सितंबर के अंत या फिर अक्तूबर माह में मोर्थ के अधिकारियों की टीम मौका मुआयना करेगी। रोहतक-भिवानी रोड पर तेज रफ्तार वाहनों की आवाजाही के बीच स्थित कलानौर कॉलेज मोड़ पर हर समय दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। इसी चौक से सड़क महम होती हुई सीधे हिसार जाती है। दूसरी ओर चौक से बाईपास होकर दादरी की ओर वाहन निकलते हैं।
पीडब्ल्यूडी ने मिनिस्ट्री ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट को भेजा एस्टीमेट-
- 34 करोड़ की लागत से बनेगा फोरलेन ओवरब्रिज
- 01 मीटर चौड़ा दोनों ओर बनेगा फुटपाथ कम ड्रेन
- 42 मीटर चौड़ाई में बनाया जाएगा पुल
- 30 मीटर चौड़ाई में जमीन पीडब्ल्यूडी के पास
- 12 मीटर चौड़ाई में जमीन का किया जाएगा अधिग्रहण
- 11 मीटर के बनेंगे दो स्पैन, यह महत्वपूर्ण सिस्टम होता है
- 5.50 मीटर होगा ग्राउंड क्लीयरेंस
- 700 मीटर मीटर होगी पुल की लंबाई
- 5.50 मीटर चौड़ी सर्विस लेन का दोनों ओर होगा निर्माण
- 340 मीटर लंबाई में दोनों तरफ बनेगी आरई वॉल
ब्रिज के लिए मोर्थ को भेजा गया एस्टीमेट
रोहतक-भिवानी रोड पर स्थित कलानौर कॉलेज मोड़ पर फोरलेन ओवरब्रिज का एस्टीमेट बनाकर मिनिस्ट्री ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट (मोर्थ) को भेजा गया है। मोर्थ के अफसरों की टीम ट्रैफिक, वाहनों की आवाजाही आदि की साइट विजिट करेगी। इसके बाद अप्रूवल मिलने के बाद प्रोजेक्ट पर काम शुरू किया जाएगा।-राहुल चहल, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी विभाग।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp