Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
- Hindi News
- Local
- Delhi ncr
- Unemployment Rate Increased By 1.5%, 16 Lakh Jobs Were Lost In 1 Month, Data Released By Private Organization CMIE
नई दिल्ली3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
अगस्त में शहरी बेरोजगारी दर 1.5% के इजाफे के साथ 9.78% पर पहुंच गई।
देश में हाल ही में जीडीपी वृद्धि दर और बेहतर जीएसटी कलेक्शन के रिकॉर्ड आंकड़े आए। हालांकि इनके बीच ही अगस्त में बेरोजगारी दर बढ़ने की चिंताजनक खबर भी आई है। देश में बेरोजगारी के आंकड़ों पर नजर रखने वाली निजी संस्था- सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (सीएमआईई) के ताजा आंकड़े बताते हैं कि राष्ट्रीय बेरोजगारी दर अगस्त में 1.37% बढ़कर 8.32% हो गई। यह जुलाई में 6.95% थी।
अगस्त में शहरी बेरोजगारी दर 1.5% के इजाफे के साथ 9.78% पर पहुंच गई। वहीं ग्रामीण बेरोजगारी दर 1.3% की वृद्धि के साथ 7.64% हो गई। देश में कार्यरत लोगों की संख्या अगस्त में 39.77 करोड़ रही, जो जुलाई में 39.93 करोड़ थी। एक महीने में लगभग 16 लाख लोग बेरोजगार हो गए। इसमें सबसे बड़ी संख्या ग्रामीण इलाकों की रही। हालांकि इसके पीछे मुख्य वजह खरीफ के सीजन में कम बुवाई होना भी बताया जा रहा है।

For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp