Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
चंडीगढ़3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
कोरोनाकाल के दौरान सबसे ज्यादा जरूरत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने की दिखी। चंडीगढ़ में वैसे तो सभी सुविधाएं हैं लेकिन हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को किस तरह से और मजबूत किया जा सकता है या फिर जो चीजें यहां पर की गई हैं उनको देश के दूसरे हिस्सों में इंप्लीमेंट किया जा सके, इसे देखने के लिए पार्लियामेंट्री स्टैंडिंग कमेटी ऑन हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर अगले हफ्ते आ रही है। 10 सदस्यीय कमेटी 8 सितंबर को चंडीगढ़ पहुंचेगी। 9 सितंबर तक यहां रहेगी।
ये कमेटी का स्टडी टूअर है जिसमें गवर्नमेंट मेडिकल काॅलेज की अपग्रेडेशन, आयुष्मान भारत स्कीम की प्रोग्रेस, कैंसर ट्रीटमेंट अफोर्डेबिलिटी, मेंटल हेल्थ को लेकर इंतजाम, कोविड-19 वैक्सीनेशन ड्राइव और हेल्थकेयर इंफ्रास्ट्रक्चर के स्टेट्स को लेकर टीम जानकारी लेगी।
ये हैं कमेटी में शामिल
प्रोफेसर राम गोपाल यादव कमेटी के चेयरमैन हैं। उनके अलावा कमेटी में एके एंटनी, इंदूबाला गोस्वामी, डाॅ, एल हनुमंतैया, सुरेश प्रभु, शांतनु सेन, बशिष्ठ नारायण सिंह, के सोमाप्रसाद, डाॅ. सुब्रमण्यम स्वामी और संपतिया उइके और लोकसभा से भावना गवली (पाटिल), राम्या हरीदास, चंद्र सेन जादों, मलोथ कविता, डाॅ. अमोल रामसिंग कोल्हे, डाॅ. संघमित्रा मोर्य, अर्जुनलाल मीना, प्रतिमा मंडल, डाॅ. गोपिनाथ मुंडे, के नवस्कनी, अदूर प्रकाश, हाजी फजलुर रहमान, डाॅ. राजदीप राॅय, डाॅ. डीएनवी सेंथिलकुमार.एस, अनुराग शर्मा, डाॅ. महेश शर्मा, डाॅ. सुजय राधाकृष्ण विखे पाटिल और डाॅ. कृष्ण पाल सिंह यादव शामिल हैं।
चंडीगढ़ में ये कमेटी एक प्राइमरी हेल्थ केयर सेंटर की विजिट करेगी साथ ही पीजीआई का भी दौरा करेगी। इसके साथ ही पंजाब, हरियाणा राज्यों के चीफ सेक्रेटरीज और चंडीगढ़ के एडवाइजर टू एडमिनिस्ट्रेटर के साथ मीटिंग करेंगे।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp