Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
- Hindi News
- Local
- Haryana
- Rohtak
- Rewari
- Fake RTO Tax Receipt Of A Bus Was Cut Near Rudh Village On Delhi Jaipur Highway, RTO Team Deducted 51 Thousand Challan In Ambala, Bawal Police Station Registered A Case
रेवाड़ी4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
रेवाड़ी में चाय के खोखे पर चल रहे फर्जी रोड टैक्स ऑफिस की असल तस्वीर।
दिल्ली-जयपुर हाईवे पर रेवाड़ी की सीमा में अनगिनत ऐसे खोखे (दुकानों) पर RTO टैक्स काटने का खेल चल रहा, जिनके जरिए रोजाना वाहन चालकों को मोटा चूना लगाया जा रहा है। फर्जीवाड़े का ताजा मामला एक टूर एंड ट्रेवल्स के बस चालक के साथ हुआ है। बस के चालक ने रेवाड़ी के गांव रुद्ध के पास हरियाणा RTO टैक्स की 3100 रुपए की रसीद कटवा ली। उसके बाद जैसे ही अंबाला पहुंचा तो RTO टीम ने पकड़ लिया। उसने रसीद दिखाई तो बताया गया कि यह फर्जी रसीद हैं और उसका हजारों रुपए का चालान भी कर दिया। चालक ने वापस बावल थाना पहुंचकर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया हैं।

टैक्स पे हो जाने के संबंध में आया मैसेज।
दरअसल, जयपुर के गोपालपुरा खातीपुरा एके निवासी भंवर सिंह ने बावल थाना पुलिस को दर्ज कराई शिकायत में बताया कि वह 29 अगस्त की रात जयपुर से अपनी बस नंबर RJ 14 PF 0568 में सवारियों को लेकर चंडीगढ़ के लिए चला था। रास्ते में रेवाड़ी की सीमा में हाईवे पर वह रुद्ध के पास हिम्मत सिंह के पास हरियाणा RTO का टैक्स कटवाने के लिए रूका। हिम्मत सिंह ने बकायदा यहां चाय के खोखे के साथ टैक्स काटने का बड़ा बोर्ड लगाया हुआ है। हिम्मत ने 3100 रुपए लेकर टैक्स की फर्जी रसीद काट दी। उसके बाद भंवर सिंह अपनी बस को लेकर चंडीगढ़ के लिए चल गया। अंबाला पहुंचते ही उसे RTO टीम ने रोक किया और रसीद दिखाने को कहा। उसने हिम्मत सिंह द्वारा काटी गई टैक्स की रसीद दिखा दी। उसके बाद RTO टीम ने बताया कि यह रसीद फर्जी हैं और उसका 51 हजार रुपए का चालान काट दिया। उसके बाद वह वापस जयपुर लौटते समय बावल थाना पहुंचा और पुलिस को शिकायत दी। पुलिस को चालान और फर्जी रसीद दोनों सौंपे और आरोपी हिम्मत सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। बावल थाना पुलिस ने आरोपी हिम्मत सिंह के खिलाफ धारा 420, 467, 468, 471, 120B के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी हैं।
20 किलोमीटर में कई खोखे लगे
दिल्ली-जयपुर हाईवे पर जयसिंहपुर खेड़ा बॉर्डर से लेकर कापड़ीवास तक 20 किलोमीटर के एरिया में बहुत से ऐसे खोखे हाईवे के साथ सड़क किनारे बने हुए है, जिनपर हरियाणा RTO टैक्स काटा जाता है। इनमें अधिकांश फर्जी तरीके से चलते हैं। जिनपर फर्जी ही रसीद काटी जाती है। एक साल पहले भी हाइवे पर इसी तरह का मामला सामने आया था, लेकिन बावजूद इसके अभी तक RTO डिपार्टमेंट ने कोई कार्रवाई नहीं की।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp