- Hindi News
- National
- West Bengal Assembly Elections 2021 Latest Update; West Bengal Assembly Elections 2021, West Bengal Assembly Elections, CM Mamata Banerjee In Nandigram, CM Mamata Banerjee, BJP Shubhendu Adhikari, TMC Manifesto
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें Smart Newsline ऐप
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नंदीग्राम विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान किया था। इसी सीट से तृणमूल छोड़कर भाजपा में आए शुभेंदु अधिकारी चुनाव लड़ रहे हैं।
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव को लेकर हलचल तेज हो गई है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज नंदीग्राम पहुंचने वाली हैं। इसी विधानसभा सीट से ममता इस बार चुनाव मैदान में हैं। उनका सामना उनके पुराने साथी और तृणमूल छोड़कर भाजपा जॉइन कर चुके शुभेंदु अधिकारी से होगा।
ममता 10 और शुभेंदु 12 को नामांकन दाखिल करेंगे
सूत्रों ने बताया कि ममता मंगलवार को पार्टी का घोषणापत्र जारी होने के बाद शाम को नंदीग्राम के लिए रवाना होंगी और अगले दिन नामांकन पत्र दाखिल करेंगी। इसके बाद वे कार्यकर्ताओं की सभा को संबोधित करेंगी और 11 मार्च को कोलकाता लौट आएंगी। वहीं, भाजपा के प्रत्याशी शुभेंदु अधिकारी इसी सीट से 12 मार्च को पर्चा भर सकते हैं।
बंगाल में 8 फेज में चुनाव
पश्चिम बंगाल की कुल 294 विधानसभा सीटों के लिए इस बार 8 फेज में वोटिंग होगी। 294 सीटों वाली विधानसभा के लिए वोटिंग 27 मार्च (30 सीट), 1 अप्रैल (30 सीट), 6 अप्रैल (31 सीट), 10 अप्रैल (44 सीट), 17 अप्रैल (45 सीट), 22 अप्रैल (43 सीट), 26 अप्रैल (36 सीट), 29 अप्रैल (35 सीट) को होनी है। काउंटिंग 2 मई को की जाएगी।
Follow @ Facebook
Follow @ Twitter
Follow @ Telegram
Updates on Whatsapp – Coming Soon