- Hindi News
- Entertainment
- Bollywood
- The First Poster Of Radhey Shyam Film Was A Copy Of The Photo Of Travel Bloggers, These Films Have Also Been Accused Of Stealing The Poster.
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें Smart Newsline ऐप
महाशिवरात्रि के खास मौके पर राधे श्याम के मेकर्स ने फिल्म का नया पोस्टर जारी कर दिया है। इस पोस्टर में एक्टर प्रभास और एक्ट्रेस पूजा हेगड़े रोमांटिक अंदाज में लेटे नजर आ रहे हैं। इससे पहले भी फिल्म के कुछ पोस्टर जारी किए जा चुके हैं जो काफी सुर्खियों में थे। इन सुर्खियों का कारण था पोस्टर का हूबहू पोर्तुगल के ट्रेवल ब्लॉगर रकील और मोगल की एक तस्वीर से मिलना। पोस्टर सामने आने के बाद ये काफी वायरल हुआ और लोगों ने इसका जमकर मजाक भी उड़ाया। राधे श्याम से पहले भी बॉलीवुड की कई फिल्मों के पोस्टर हॉलीवुड फिल्मों और अलग अलग पोस्टर से चुराए जा चुके हैं। आइए देखते हैं वो पोस्टर कौन से हैं-
थप्पड़- आफ्टर लूसिया

दिलवाले- द बेस्ट ऑफ मी

अतिथि तुम कब जाओगे- लाइसेंस टू वेड

आशिक बनाया आपने- 3 आयरन

रा-वन- बेटमैन बिगन

फैंटम- होमफ्रंट

जिंदगी ना मिलेगी दोबारा- लॉर्ड्स ऑफ डॉग टाउन

मौसम- टाइटैनिक

ऐतराज- द ग्रेजुएट

राउडी राठौर- द रिप्लेसमेंट किलर

गुलाल- द शील्ड

मर्डर 3- जैनिफर्स बॉडी

अगली और पगली- टिल डेथ

पीके- क्विम बरेरोज एलबम

गजनी- द इनक्रेडिबल हल्क

अनजाना-अनजानी- एन एजुकेशन

हलचल- बिग फैट ग्रीक वेडिंग

एजेंट विनोद- जॉनी इंग्लिश

मर्डर 2- एंटी क्राइस्ट

बाहुबली- ओंग बैक 2

बाहुबली- सिमॉन बिर्च

तलाश- घोस्ट प्रोटोकॉल

एक विलेन- फेस ऑफ

अकीरा- द कराटे किड

भ्रम- द नाइटिंगल

बदलापुर- 300

जजमेंटल है क्या- फोटोग्राफर और विजुअल आर्टिस्ट (फोरा बोरसी)

Follow @ Facebook
Follow @ Twitter
Follow @ Telegram
Updates on Whatsapp – Coming Soon