- Hindi News
- Entertainment
- Bollywood
- Rhea Chakraborty’s Lawyer Satish Maneshinde Reacts On The Chargesheet Filed By Narkotics Controle Beauro In Drugs Angle Related To Sushant Singh Rajput Death Case
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें Smart Newsline ऐप
सतीश मानशिंदे ने अपने बयान में कहा कि रिया चक्रवर्ती को आरोपी बनाए बगैर इस चार्जशीट में कोई सार नहीं है।
सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस से जुड़े ड्रग्स मामले में शुक्रवार को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने करीब 12000 हजार पेज की चार्जशीट फाइल की। इसमें रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक चक्रवर्ती समेत 33 लोगों को आरोपी बनाया गया है। 5 लोगों को फरार बताया गया है। अब इसे लेकर रिया के वकील सतीश मानशिंदे रिएक्शन सामने आया है।
आखिर में जीत हमारी होगी: मानशिंदे
बकौल मानशिंदे- 12000 पेज की चार्जशीट की उम्मीद थी। NCB के सभी प्रयास रिया चक्रवर्ती की ओर हैं कि किसी तरह उन्हें फंसाया जाए। 33 आरोपियों से जो नारकोटिक्स सब्सटेंसेस बरामद हुआ है, वह उसके मुकाबले में भी कुछ नहीं है, जितना मुंबई पुलिस का एक कांस्टेबल या नारकोटिक्स सेल या एयरपोर्ट कस्टम एक रेड या ट्रैप में रिकवर कर लेते हैं। ऊपर से नीचे तक पूरी NCB बॉलीवुड में ड्रग्स एंगल को उजागर करने में लगी हुई है। जांच के दौरान जिन लोगों की परेड कराई गई, उनके खिलाफ बमुश्किल ही कोई सबूत मिला है। मैं हैरत में हूं कि आखिर क्यों? या तो आरोप गलत थे या फिर भगवान ही सच जानता है। यह चार्जशीट एक फुस्सी बम है, जो बेवजह के साक्ष्यों और सुप्रीम कोर्ट के तूफान सिंह जजमेंट के बाद भी NDPS एक्ट के सेक्शन 67 के तहत लिए गए बयानों की नींव पर खड़ी है। रिया चक्रवर्ती को आरोपी बनाए बगैर इस केस में कोई सार नहीं है। जमानत के दौरान हाईकोर्ट को कथित ड्रग्स ट्रेड्स को फाइनेंस करने को लेकर प्रथम दृष्टया कोई सामग्री नहीं मिली है। आखिर में हीत हमारी होगी। सत्यमेव जयते।
रिया पर ड्रग्स की खरीद-फरोख्त के आरोप
11,700 पेज के आरोप-पत्र में सुशांत की गर्लफ्रेंड रही अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती, उसका भाई शौविक चक्रवर्ती सहित 33 के नाम शामिल हैं। 5 आरोपियों को फरार बताया गया है। आरोप-पत्र में रिया चक्रवर्ती पर ड्रग्स खरीद-फरोख्त और धन मुहैया कराने का आरोप लगाया गया है।
एनसीबी के इस पहले आरोप-पत्र में जब्त किए गए ड्रग्स, जुटाए गए तमाम सबूत और अब तक की जांच से जुड़े दस्तावेज शामिल है। एनसीबी के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है। आरोप-पत्र में ड्रग्स खरीदी और धन के लेनदेन में रिया को प्रमुख किरदार बताया गया है। इसमें अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, सारा अली खान और श्रद्धा कपूर के बयान भी शामिल किए गए हैं।
आरोप-पत्र में 50 हजार पेज के डिजिटल साक्ष्य भी पेश किए गए हैं। इनमें आरोपियों के बीच वॉट्सआइप चैट, फोनकाल डेटा रिकॉर्ड और बैंक दस्तावेज सहित अन्य सबूत शामिल हैं। सूत्रों के मुताबिक, इस मुख्य चार्जशीट के तीन महीने के बाद NCB एक सप्लीमेंट्री चार्जशीट भी कोर्ट में पेश कर सकती है, जिसमें कई बॉलीवुड सेलेब्रिटीज के नाम हो सकते हैं।
इस केस में अब तक 33 लोग अरेस्ट हुए
इस केस में NCB ने 33 लोगों को अरेस्ट किया था। इनमें रिया, उनके भाई शोविक के अलावा सुशांत के मैनेजर सैमुअल मिरांडा, दीपेश सावंत और कई ड्रग पैडलर शामिल हैं। इसी केस से मिले सुराग के बाद एक अन्य केस में NCB ने बॉलीवुड में कुछ नामचीन एक्ट्रेस से भी पूछताछ की थी।
सुशांत का केस NCB के हाथ ऐसे आया
सुशांत की मौत के दो महीने बाद उनके पिता के. के. सिंह ने पटना में केस दर्ज कराया था। यह केस सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया और रिया के परिवार के सदस्यों समेत 5 लोगों के खिलाफ था। इन सभी पर सुशांत के 17 करोड़ रुपए हड़पने का आरोप लगाया गया था। इसके बाद रिया ने सुप्रीम कोर्ट से यह केस मुंबई ट्रांसफर करने की गुहार लगाई थी।
अदालत ने यह केस CBI को सौंप दिया था। यहीं से प्रवर्तन निदेशालय (ED) की एंट्री इस केस में हुई और रिया के वॉट्सऐप चैट की जांच से ड्रग्स का एंगल सामने आया। ड्रग्स से जुड़ी चैट मिलने के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की एंट्री हुई और बॉलीवुड में चल रहे बड़े ड्रग्स का रैकेट का भंडाफोड़ हुआ।
Follow @ Facebook
Follow @ Twitter
Follow @ Telegram
Updates on Whatsapp – Coming Soon