- Hindi News
- International
- Pakistan To Get 16 Million Doses Of India manufactured COVID 19 Vaccine Through Global Alliance For Vaccines And Immunisation (Gavi)
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें Smart Newsline ऐप
पाकिस्तान को मुफ्त में मिलने वाली भारतीय कोवीशील्ड वैक्सीन का इंतजार है, क्योंकि अभी इस्तेमाल हो रही चीनी वैक्सीन के हर डोज के लिए उसे 2000 पाकिस्तानी रुपए चुकाने पड़ रहे हैं।
पड़ोसी देश पाकिस्तान को कोरोना की मेड इन इंडिया वैक्सीन मुफ्त मिलेगी। पाकिस्तान को ग्लोबल अलायंस फॉर वैक्सीन्स एंड इम्युनाइजेशन (GAVI) समझौते के तहत वैक्सीन सप्लाई होगी। इसके जरिए पाकिस्तान को वैक्सीन के 1.6 करोड़ (16 मिलियन) डोज दिए जाएंगे।
पाकिस्तान के साथ सितंबर 2020 में GAVI समझौता हुआ था। इस समझौते के तहत दुनिया के कई देशों को वैक्सीन मुहैया कराई जाएगी। पाकिस्तान को इसी महीने वैक्सीन की डिलीवरी कर दी जाएगी।
टीकाकरण के लिए फ्री वैक्सीन का इंतजार
पाकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने वहां की पब्लिक अकाउंट्स कमेटी को बताया कि देश में टीकाकरण के लिए GAVI के तहत मिलने वाली फ्री वैक्सीन का इंतजार किया जा रहा है। अभी चीनी कंपनी की कैनसिनो बायो वैक्सीन की हर डोज के लिए 13 डॉलर यानी करेबी 2000 पाकिस्तानी रुपए का भुगतान करना होता है।

पाकिस्तान में 4 वैक्सीन को इस्तेमाल की मंजूरी दी गई है। यहां पहले फेज का वैक्सीनेशन हो चुका है।
पाकिस्तान ने 4 वैक्सीन को मंजूरी दी
पाकिस्तान ने देश में चार वैक्सीन को मंजूरी दी है। इनमें ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका की कोवीशील्ड के अलावा चीन की सिनोफ्राम और कैनसिनो बायो और रूस की स्पूतनिक-वी शामिल हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान में 2.7 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। इनमें फ्रंट लाइन वर्कर्स और सीनियर सिटीजन शामिल हैं।
भारत ने 65 देशों को कोरोना वैक्सीन भेजी
भारत ने दुनियाभर के 65 देशों को कोरोना वैक्सीन भेजी हैं। कई देशों को वैक्सीन फ्री दी गई है, जबकि कुछ देशों को इसे बेचा गया है। पड़ोसी देशों श्रीलंका, भूटान, मालदीव, बांग्लादेश, नेपाल, म्यांमार और सेशेल्स को करीब 56 लाख वैक्सीन फ्री में दी गई हैं। भारत में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) कोवीशील्ड और भारत बायोटेक कोवैक्सिन का प्रोडक्शन कर रही हैं।
Follow @ Facebook
Follow @ Twitter
Follow @ Telegram
Updates on Whatsapp – Coming Soon