- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Indian Women’s Team Beat South Africa By 9 Wickets In 2nd ODI; Jhulan Goswami Took 4 Wickets, Mandhana Won The Match By Scoring 80 Runs
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें Smart Newsline ऐप
भारतीय को 16 महीने बाद वनडे में जीत मिली। टीम ने पिछली बार 2019 में वेस्टइंडीज को हराया था।
भारत ने लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे वनडे में साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से हरा दिया। यह टीम इंडिया की 16 महीने बाद पहली जीत है। टीम ने पिछली बार 6 नवंबर, 2019 को वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे जीता था।
तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने 4 विकेट लेकर पहले साउथ अफ्रीका की पारी को 157 रन पर समेटा। इसके बाद स्मृति मंधाना ने 80 रन और पूनम राउत ने 62 रन की नाबाद पारी खेल टीम इंडिया को जीत दिला दी।
साउथ अफ्रीकी टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही
भारतीय कप्तान मिताली राज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। साउथ अफ्रीकी टीम की बल्लेबाजी अच्छी नहीं रही। टीम के 6 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके। वहीं, 3 बल्लेबाज 15 से ऊपर रन नहीं बना पाए। लारा गुडॉल सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज रहीं। वे 49 रन बनाकर हरमनप्रीत कौर की बॉल पर क्लीन बोल्ड हुईं।
सूने लूस ने 36 और लारा ने 49 रनों की पारी खेली
वहीं, कप्तान सुने लूस ने 36 रनों की पारी खेली। उन्हें मानसी जोशी ने सुषमा वर्मा के हाथों कैच कराया। इसके अलावा लिजेल ली, वोल्वार्ड्ट, एमडू प्रीज, काप्प, टी चेट्टी, नडाइन डी क्लर्क, शबनिम इस्माइल, अयाबोंगा खाका और एन मलाबा कुछ खास नहीं कर सकीं। भारत की ओर से झूलन ने 4, राजेश्वरी गायकवाड़ ने 3, मानसी ने 2 और हरमनप्रीत ने 1 विकेट लिया।
मंधाना ने करियर की 12वीं फिफ्टी लगाकर मैच जिताया
158 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को जेमिमा रोड्रिग्स के रूप में पहला झटका लगा। वे 9 रन बनाकर शबनिम की गेंद पर आउट हुईं। इसके बाद मंधाना ने टी-20 करियर की 12वीं फिफ्टी लगाई। वहीं, पूनम ने भी चौथी फिफ्टी पूरी की। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 138 रन की पार्टनरशिप कर टीम को जीत दिला दी।
भारत-साउथ अफ्रीका तीसरा वनडे 12 मार्च को
5 वनडे की सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है। पहले वनडे में साउथ अफ्रीका ने भारत को 8 विकेट से हराया था। तीसरा वनडे 12 मार्च को खेला जाएगा। वहीं, वनडे सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज भी खेली जाएगी।
Follow @ Facebook
Follow @ Twitter
Follow @ Telegram
Updates on Whatsapp – Coming Soon