- Hindi News
- Local
- Mp
- Gwalior
- Farmer Leader Rakesh Tikait Said This Law Has Brought Ruin To Farmers, This Is A Group Of Robbers, They Have To Save The Country
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें Smart Newsline ऐप
मध्यप्रदेश के श्योपुर में संयुक्त किसान मोर्चा ने महापंचायत की। इसमें शामिल हुए राकेश टिकैत केंद्र सरकार पर हमलावर रहे।
नए कृषि कानूनों के विरोध में किसानों ने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के संसदीय क्षेत्र में आने वाले श्योपुर में महापंचायत की। जैदा कृषि उपज मंडी में हुए इस आयोजन में किसान नेता राकेश टिकैत भी पहुंचे। उन्होंने किसानों से कहा है कि केंद्र में कोई सरकार नहीं, कंपनियां चल रही हैं। वे किसानों को बर्बाद करने के लिए कृषि कानून लाए हैं। यह लुटेरों की टोली है, इनसे खुद तो बचकर रहना ही होगा, देश को भी बचाना है।
टिकैत ने कहा कि किसान प्रदर्शन करने के लिए किसी की अनुमति न लें। बैरिकेड्स तोड़ो, आज यहां बैरिकेड्स तोड़ोगे तो कल दिल्ली में तोड़ पाओगे। जो डरे वह मेरे साथ न आए। यह तो 3 कानून हैं, चुप रहे तो अभी 40 कानून और आने वाले हैं। उन्होंने सवाल पूछा कि सरकार बात करने से क्यों घबरा रही है।

किसान नेता राकेश टिकैत को सुनने पहुंचे किसानों में महिलाएं भी शामिल रहीं।
‘खुद पेट्रोल डालकर आग लगाते हैं, जनता को बदनाम करते हैं’
राकेश टिकैत दोपहर करीब 3 बजे किसान महापंचायत में पहुंचे। शुरुआत से ही वे केंद्र सरकार और कृषि कानूनों पर हमलावर रहे। केंद्र सरकार के बारे में उन्होंने कहा कि यह खुद पेट्रोल डालकर आग लगाते हैं और कहते हैं जनता ने आग लगा दी। यह चुनाव ऐसे ही नहीं जीतते हैं, यह हरफनमौला हैं। कोई पॉलिटिकल पार्टी की सरकार होती तो बात होती। यह तो लुटेरे हैं।
राजस्थान के किसान भी पहुंचे
संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से बुलाई महापंचायत मध्यप्रदेश के श्योपुर, शिवपुरी, मुरैना, अशोक नगर के अलावा राजस्थान के बारां, कोटा, सवाई माधोपुर सहित सीमा से सटे जिलों में किसान शामिल हुए। किसान पंचायत को लेकर जिला और पुलिस प्रशासन अलर्ट पर रहे। एहतियात के तौर पर 2 कंपनियां SAF की बुलाई गईं। कार्यक्रम वाली जगह सहित शहर में करीब 500 से 600 जवान और अफसर नजर रखे हुए थे।

श्योपुर में हुई महापंचायत में मध्यप्रदेश के अलावा राजस्थान के कई जिलों से किसान आए।
MP पुलिस ने राजस्थान बॉर्डर सील किया
महापंचायत के मद्देनजर MP पुलिस ने राजस्थान के दोनों तरफ के बॉर्डर सील कर दिए। इस वजह से बड़ी संख्या में किसान बॉर्डर क्रॉस कर नहीं आ पाए। हालांकि कार्यक्रम में उतनी भीड़ नहीं हुई, जितनी किसान नेताओं को उम्मीद थी।
Follow @ Facebook
Follow @ Twitter
Follow @ Telegram
Updates on Whatsapp – Coming Soon