- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Delhi Capitals Coach Ricky Ponting Said I Hope Ashwin And Axar Have Some Wickets Left To Take In The IPL As Well
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें Smart Newsline ऐप
IPL 2021 में दिल्ली अपने अभियान की शुरुआत 10 अप्रैल को चेन्नई के खिलाफ करेगी। दिल्ली टीम 2020 की रनर-अप भी है। (फाइल फोटो)
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और IPL की टीम दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पोंटिंग ने रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल पर चुटकी ली है। इन दोनों स्पिनर्स ने मिलकर हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ 4 टेस्ट की सीरीज में 59 विकेट लिए थे।
पोंटिंग ने कहा कि मैं उम्मीद करता हूं कि अश्विन और अक्षर के पास IPL के 14वें सीजन में भी लेने के लिए कुछ विकेट बचे होंगे। ऐसा न हो कि उन्होंने पिछले महीने इंग्लैंड के खिलाफ ही कोटा फुल कर लिया हो।
दिल्ली से जुड़ने का इंतजार नहीं कर पा रहे पोंटिंग
अश्विन और अक्षर दोनों दिल्ली फ्रेंचाइजी से ही खेलते हैं। वहीं, शानदार फॉर्म में चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी दिल्ली कैपिटल्स में हैं। पोंटिंग ने कहा कि मैं दिल्ली फ्रेंचाइजी से जुड़ने का इंतजार नहीं कर पा रहा। पंत को अभी और भी रन बनाने हैं।
अश्विन और अक्षर ने इंग्लैंड को किया था तहस-नहस
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अश्विन ने सबसे ज्यादा 32 विकेट लिए। वहीं, अक्षर 27 विकेट से दूसरे नंबर पर रहे। इन दोनों ने 4 में से आखिरी 3 टेस्ट में इंग्लैंड की पारी को तहस नहस कर दिया। वहीं, पंत सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों में तीसरे नंबर पर रहे थे। उन्होंने 4 मैच में 54 की औसत से 270 रन बनाए।
IPL का 14वां सीजन 9 अप्रैल से शुरू होगा
BCCI ने रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 14 का शेड्यूल जारी किया। इसके मुताबिक, IPL का 14वां सीजन 9 अप्रैल से शुरू होगा और 30 मई तक चलेगा। 52 दिन चलने वाले टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। IPL के सभी मुकाबले 6 शहरों अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में होंगे।
पहला मैच मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच
सीजन का पहला मैच डिफेंडिंग चैम्पियन मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। वहीं, दिल्ली अपने अभियान की शुरुआत 10 अप्रैल को चेन्नई के खिलाफ करेगी। दिल्ली टीम 2020 की रनर-अप भी है।
Follow @ Facebook
Follow @ Twitter
Follow @ Telegram
Updates on Whatsapp – Coming Soon