- Hindi News
- Sports
- Chess Player Koneru Humpy Won The BBC India Sportswoman Of The Year Award For 2020
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें Smart Newsline ऐप
चेस प्लेयर कोनेरू हंपी को 2003 में अर्जुन अवॉर्ड और 2007 में पद्म श्री से भी नवाजा गया।
चेस प्लेयर कोनेरू हंपी को BBC इंडिया स्पोर्ट्सवुमन ऑफ द ईयर 2020 के खिताब से नवाजा गया। यह अवॉर्ड पब्लिक वोट पर निर्धारित है। हंपी ने स्प्रिंटर दुती चंद, शूटर मनु भाकर, रेसलर विनेश फोगाट और हॉकी कैप्टन रानी रामपाल को हराकर यह अवॉर्ड जीता।
चेस को क्रिकेट की तरह अटेंशन नहीं मिलता
अवॉर्ड जीतने के बाद हंपी ने कहा कि इंडोर गेम होने के कारण चेस को क्रिकेट या अन्य गेमों की तरह अटेंशन नहीं मिलता है। मैं उम्मीद करती हूं कि इस अवॉर्ड के बाद अब लोग चेस की तरफ भी ध्यान देंगे।
शादी और बच्चों के लिए अपने सपनों को न छोड़ें
हंपी ने कहा कि मैं यह अवॉर्ड अपनी इच्छा शक्ति और आत्मविश्वास की वजह से जीत पाई हूं। एक महिला खिलाड़ी कभी अपना खेल छोड़ने के बारे में कभी न सोचे। शादी और मां बनना हमारी जिंदगी का हिस्सा मात्र है, लेकिन इसकी वजह से हमें अपने सपनों को नहीं छोड़ना चाहिए।
15 साल की उम्र में सबसे युवा ग्रैंडमास्टर बनीं हंपी
हंपी ने 2019 से पहले 2 साल का मैटरनिटी लीव लिया था। इसके बाद 2019 में वापसी कर उन्होंने वर्ल्ड रैपिड चेस चैम्पियनशिप जीता। फिर 2020 में केयर्न्स कप भी जीता। हंपी 2002 में 15 साल की उम्र में सबसे युवा ग्रैंडमास्टर बनी थीं। उन्हें 2003 में अर्जुन अवॉर्ड और 2007 में पद्म श्री से भी सम्मानित किया गया।
Follow @ Facebook
Follow @ Twitter
Follow @ Telegram
Updates on Whatsapp – Coming Soon