- Hindi News
- International
- Brazil’s Oliani Sets Guinness World Record By Crossing Lawe, Boiling At 1187 Degrees Celsius
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें Smart Newsline ऐप
करीना ओलियानी ने विशेष सूट, हेलमेट, ऑक्सीजन सिलेंडर लगाकर इस लावा लेक को पार किया।
ब्राजील की एडवेंचरर करीना ओलियानी ने इथियोपिया के उबलते हुए लावा लेक को रस्सी से पार किया। इथियोपिया के अफार प्रांत में एर्टा आले नाम का ज्वालामुखी है। यहां पर लगातार उबलता हुआ लावा बहता रहता है । यहा लावा की एक झील बनी हुई है । इस झील के ऊपर और आसपास दुनिया का सबसे ज्यादा तापमान रहता है। इसे धरती का सबसे गर्म हिस्सा भी कहा जाता है । एर्टा आले ज्वालामुखी के ऊपर एक खास प्रकार की रस्सी लगाई गई थी।
इसके बाद करीना ओलियानी ने विशेष सूट, हेलमेट, ऑक्सीजन सिलेंडर लगाकर इस लावा लेक को पार किया। उन्होंने 329 फीट 11.7 इंच की दूरी उबलते हुए लावा के ऊपर गुजरीं। जिस समय करीना ओलियानी लावा लेक के क्रेटर को पार कर रही थीं, उस समय वहां का तापमान 1187 डिग्री सेल्सियस था।
इस कारनामे को करने के बाद करीना ओलियानी का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में शामिल कर लिया गया। करीना ओलियानी आज एक डॉक्टर हैं। साथ ही कोरोना मरीजों की सेवा के लिए फ्रंट लाइन वॉरियर बनी हुई हैं। उनके पास डॉक्टरी के दो सर्टिफिकेट हैं।
पहला इमरजेंसी मेडिसिन और दूसरा वाइल्डरनेस मेडिसिन में करीना ओलियानी के पास हेलिकॉप्टर उड़ाने और पायलट ट्रेनिंग देने का लाइसेंस भी है। इसलिए वो दुनिया के किसी भी कोने में अपने मिशन को पूरा करने के साथ ही वह लोगों का इलाज भी कर देती हैं। कई बार तो वह सुदूर इलाकों में भी लोगों की मदद करने जाती हैं। करीना ओलियानी के साथ उनकी प्रोडक्शन टीम पिटाया फिल्म्स साथ में रहती है।
17 साल की उम्र बवेकबोर्ड चैंपियन बनी थीं
करीना ओलियानी जब 12 साल की थीं तब उन्होंने पहली बार स्कूबा डाइविंग की क्लास की थी। इसके बाद उन्होंने कुछ खास तरह की तैराकी से जुड़े सर्टिफिकेट कोर्स किए। फिर उन्होंने समुद्र के सबसे बड़े शिकारी यानी शार्क और व्हेल के साथ तैराकी की। 17 साल की उम्र में वो ब्राजील की वेकबोर्ड चैंपियन बन गईं। तीन बार स्नोबोर्डिंग की चैंपियन बनीं।
Follow @ Facebook
Follow @ Twitter
Follow @ Telegram
Updates on Whatsapp – Coming Soon