Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें Smart Newsline ऐप
बोनी कपूर ने हाल ही में बेटी जान्हवी कपूर की फिल्म ‘रूही’ देखी। फिल्म देखने के बाद वे इमोशनल हो गए। उन्होंने अपने एक बयान में कहा, “रूही में जान्हवी, राजकुमार राव और वरुण शर्मा धमाकेदार हैं। जान्हवी कड़ी मेहनत कर रही है। हर फिल्म के साथ उसका परफॉर्मेंस बेहतर होता जा रहा है। उसकी मां (दिवंगत श्रीदेवी) को उस पर गर्व हुआ होगा।” 24 फरवरी 2017 को बोनी की पत्नी और जान्हवी की मां श्रीदेवी का निधन हो गया था।
‘डराती है और अगले ही पल हंसाती है रूही’
स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म के बारे में बात करते हुए बोनी ने कहा, “यह हॉरर-कॉमेडी जॉनर की फिल्म है। यह वाकई डराती है और अगले ही पल में हंसा देती है। दर्शकों को या तो डराने वाले कंटेंट पर हंसी आएगी या फिर कुछ ऐसे होंगे, जिनका सुपरनेचुरल को लेकर विश्वास और मजबूत होगा।” इसी रिपोर्ट की मानें तो जान्हवी ने जब बोनी को इस फिल्म के बारे में बताया था तो उन्होंने उन्हें इसे जरूर करने की सलाह दी थी।
जान्हवी के पिता बनना चाहता हैं बोनी
बोनी कपूर लव रंजन की अगली फिल्म में रणबीर कपूर के पिता का किरदार निभाते नजर आएंगे। उनकी इच्छा है कि वे पर्दे पर अपनी बेटी के पिता के रोल में भी नजर आएं। उन्होंने अपने बयान में कहा, “किसी और को जान्हवी के पिता के किरदार में देखने की बजाय जरूरत पड़ने पर मैं यह करना चाहूंगा।”
11 मार्च को रिलीज हुई ‘रूही’
हार्दिक मेहता के निर्देशन में बनी ‘रूही’ शिवरात्रि के मौके पर 11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म का निर्माण श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव स्टारर सुपरहिट हॉरर कॉमेडी ‘स्त्री’ (2018) बना चुके दिनेश विजन ने किया है। इस फिल्म की कहानी एक चुड़ैल के इर्द-गिर्द घूमती है, जो शादी वाले घर पर नजर रखती है और दूल्हे के सोते ही दुल्हन को गायब कर देती है।
Follow @ Facebook
Follow @ Twitter
Follow @ Telegram
Updates on Whatsapp – Coming Soon