- Hindi News
- Sports
- Australian Wicketkeeper Joseph Phillip Withdrew From The Tournament; RCB Replaced Finn Allen Of New Zealand
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें Smart Newsline ऐप
न्यूजीलैंड के विकेटकीपर फिन एलन इस साल IPL में डेब्यू कर सकते हैं। उन्हें RCB ने टीम में शामिल किया है।
ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस फिलिप IPL 2021 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए नहीं खेल पाएंगे। उन्होंने निजी कारणों की वजह से टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया। उनकी जगह RCB ने न्यूजीलैंड के विकेटकीपर फिन एलन को टीम में शामिल किया है। फिलिप ने 2020 में RCB की ओर से IPL में डेब्यू किया था। उन्होंने 5 मैचों में 78 रन बनाए थे।
एलन ने फर्स्ट क्लास में 512 रन बनाए
एलन को उनके बेस प्राइज 20 लाख पर RCB ने शामिल किया है। जोस को भी इतने ही पैसे में खरीदा था। एलन ने 13 फर्स्ट क्लास मैच में 3 हाफ सेंचुरी लगाईं। इस दौरान 512 रन बनाए हैं।
IPLका 14वां सीजन 9 अप्रैल से
IPLका 14वां सीजन 9 अप्रैल से शुरू होगा और 30 मई तक चलेगा। 52 दिन चलने वाले टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। IPL के सभी मुकाबले 6 शहरों अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में होंगे।
IPL बगैर दर्शकों के खेला जाएगा
कोरोना के चलते टूर्नामेंट बायो-बबल में खेला जाएगा। लीग स्टेज के दौरान हर एक टीम तीन बार ही यात्रा करके अपने मैच पूरे कर लेगी। महामारी के चलते शुरुआत में फैंस की स्टेडियम में एंट्री नहीं रहेगी। बाद में यदि स्थिति ठीक रही और सरकार के साथ बोर्ड को ठीक लगा तो फैंस को एंट्री दी जा सकती है।
RCB की टीम
विराट कोहली (c), एबी डिविलियर्स (wk),देवदत्त पडिक्कल, पवन देशपांडे, वाशिंगटन सुंदर, फिन एलन (wk), डेनियल सैम्स, सुयश प्रभुदेसाई , केएस भारत,युजवेंद्र चहल, एडम जैम्पा, शाहबाज़ अहमद, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज, केन रिचर्डसन, ग्लेन मैक्सवेल, हर्ष पटेल, सचिन बेबी , मोहम्मद अजहरुद्दीन, काइल जैमीसन, रजत पाटीदार, डैनियल क्रिश्चियन।
Follow @ Facebook
Follow @ Twitter
Follow @ Telegram
Updates on Whatsapp – Coming Soon