- Hindi News
- Local
- Haryana
- Agricultural Laws: Haryana Assembly, Two JJP MLAs Advised Indian Union Govt. To Hold These Laws And One Of The MLAs Said To Resign
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें Smart Newsline ऐप
चंडीगढ़ स्थित विधानसभा भवन, जहां पिछले कुछ दिनों से हरियाणा का बजट सत्र चल रहा है।
- हरियाणा विधानसभा के सदन में खुलकर बोले JJP के दो विधायक, एक ने कानून टालने की तो दूसरे ने इस्तीफा तक देने की बात कही
उत्तराखंड में राजनीतिक उठापटक के बीच अब हरियाणा में भाजपा गठबंधन सरकार पर संकट गहराता दिख रहा है। विपक्षी दल कांग्रेस बुधवार को मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व वाली भाजपा-जननायक जनता पार्टी (JJP) के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने जा रही है। इस पर बहस तो कल होगी, लेकिन JJP के मुखिया और राज्य के डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला को उनके ही विधायक ने भाजपा गठबंधन से अलग होने की नसीहत दे डाली।
JJP के वरिष्ठ विधायक देवेंद्र बबली ने पार्टी के व्हीप जारी करने पर सवाल उठाया है। उन्होंने कड़े तेवर दिखाते हुए अपनी पार्टी के नेता और डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला से गठबंधन और खट्टर सरकार का साथ छोड़ने की नसीहत दे डाली। बबली ने कहा कि व्हिप जारी करके विधायकों को जबरन वोट करने के लिए कहा जा रहा है। सरकार को किसानों की बात सुननी चाहिए।
वहीं, कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हरियाणा सरकार ने लोगों का विश्वास खो दिया है। अब अविश्वास प्रस्ताव पेश नहीं किया जाएगा बल्कि सीधे मतदान होगा।
सिहाग किसानों के समर्थन में इस्तीफा देने को तैयार
केंद्र सरकार के तीनों कृषि कानूनों के विरोध में विधानसभा के बजट सेशन के दौरान JJP के दो विधायकों ने मंगलवार को सरकार के खिलाफ कड़े तेवर दिखाए। इनमें से एक रामकुमार गौतम ने कृषि कानूनों को अगले दो-तीन साल के लिए टाल देने की बात रखी। वहीं, बरवाला से विधायक जोगीराम सिहाग ने अपनी ही सरकार को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कानून बनाने का सुझाव दिया है। उन्होंने तो किसानों की मांग को जायज बताते हुए कहा कि उनके हक के लिए मैं इस्तीफा तक देने को तैयार हूं।

जननायक जनता पार्टी के रामकुमार गौतम, जिन्होंने सदन में केंद्र सरकार को तीनों कृषि कानूनों को टालने के लिए कहा है।
मंगलवार को सदन में जहां विपक्ष ने कृषि कानूनों को लेकर सरकार पर जमकर घेरा, वहीं जजपा विधायक रामकुमार गौतम ने राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान तीन कृषि कानूनों को लेकर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बहुत अच्छा काम किया है। अगर फिर भी कानून को लेकर किसानों को कोई दिक्कत है तो तीन साल दो माह तक कानून को रोक दें। 2024 के लोकसभा चुनाव जीत हासिल करने के बाद लागू कर दें।
इस दौरान गौतम ने आंदोलन में सक्रिय पंजाब के किसानों पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री को चाहिए कि पंजाब के किसानों के साथ बैठकर हरियाणा के हिस्से का SYL का पानी दिलाएं। पंजाब ने तो खुदी-खुदाई नहर को ही पाट दिया है। इसके अलावा रामकुमार गौतम ने कहा कि राहुल गांधी पर भी निशाना साधा और कहा कि राहुल गांधी जीवन में कभी प्रधानमंत्री नहीं बन सकते हैं, राहुल गांधी जड़ों से पूरी तरह से कट चुके हैं।

बरवाला से जननायक जनता पार्टी के विधायक जोगीराम सिहाग।
उधर पार्टी के बरवाला से विधायक जोगीराम सिहाग ने कहा कि हरियाणा सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) को लेकर कानून बनाए। किसानों की फसल MSP पर ही खरीदी जानी चाहिए। बता दें कि कृषि कानूनों को लेकर बरवाला से जेजेपी विधायक जोगीराम सिहाग इससे पहले भी बगावती सूर दिखा चुके हैं। उन्होंने कहा था कि किसानों की मांग बिल्कुल जायज है, मैं उनके साथ खड़ा हूं। उन्होंने कहा था कि विधायक बाद में, पहले मैं किसान हूं, जरूरत पड़ी तो इस्तीफा देने को तैयार हूं। आज उन्होंने फिर से अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया।
Follow @ Facebook
Follow @ Twitter
Follow @ Telegram
Updates on Whatsapp – Coming Soon