Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें Smart Newsline ऐप
बाणगंगा के फ्रीगंज मरीमाता चौराहे पर रहने वाले डागरे परिवार पर उनके बड़े भाई ने हमला कर दिया। पुलिस ने दोनों ही पक्षों की शिकायत पर एक-दूसरे के खिलाफ केस दर्ज किया है। ट्विंकल डागरे के पिता का आरोप है कि उनका बड़ा भाई ट्विंकल के हत्यारों से मिल चुका है। इसलिए वह जानबूझकर हमला करता है।
बाणगंगा पुलिस ने फ्रीगंज निवासी संजय डागरे की शिकायत पर उनके बड़े भाई विजय, उसकी पत्नी सोनिया, परिवार की पूजा और टीना डागरे के खिलाफ केस दर्ज किया है। संजय ने बताया कि 4 फरवरी की दोपहर 2:30 बजे उनका बेटा हर्ष पंपलेट लेने के लिए घर से बाहर जा रहा था। तभी पूजा ने हर्ष को गालियां दी। रोका और धमकाने लगी। यह देख संजय की पत्नी रीता पहुंची। उसने गाली देने से मना किया। इस पर पूजा ने पटिया उठाकर हर्ष से मारपीट कर दी। फिर विजय सोनिया और टीना भी आ गए। उन्होंने हर्ष को पीटना शुरू किया। बचाने आई रीटा को भी मारा। तभी संजय वहां पहुंचा तो उसे भी सरिया मार दिया।
उधर, पुलिस ने दूसरे पक्ष से पूजा की शिकायत पर हर्ष, संजय और उनकी पत्नी रीता डागरे के खिलाफ केस दर्ज किया है। पूजा का कहना है कि आरोपी ने उसे गाली देकर मारपीट की है। इसमें सोनिया घायल हुई है। मामले में संजय का कहना है कि उनकी बेटी ट्विंकल की हत्या काफी समय पहले हो चुकी है। जिसमें करोतिया परिवार आरोपी है। उस आरोपी परिवार से उनका भाई विजय मिल चुका है। इसलिए वह हमेशा हमला करता रहता है।
Follow @ Facebook
Follow @ Twitter
Follow @ Telegram
Updates on Whatsapp – Coming Soon