- Hindi News
- Local
- Bihar
- Trial Of Bihar Team Participating In Vijay Hazare Trophy From 9 February At Moinul Haq Stadium Patna
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें Smart Newsline ऐप
BCCI की ओर से आयोजित होने वाली विजय हजारे ट्रॉफी में भाग लेने वाली बिहार टीम के लिए चयन ट्रायल 9 से 14 फरवरी तक पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में होगा। बिहार क्रिकेट संघ (BCA) ने चयन प्रक्रिया के आयोजन की जानकारी अपनी बेवसाइट पर दी है। BCA की टूर्नामेंट कमेटी ने समय और संसाधनों के कमी के कारण विजय हजारे ट्रॉफी की राज्यस्तरीय टीम बनाने के लिए ओपन ट्रायल का अनुशंसा की है।
ट्रायल के लिए बिहार क्रिकेट एसोसिएशन से अधिकृत प्रत्येक जिला क्रिकेट एसोसिएशन अपने यहां पंजीकृत 6 खिलाड़ियों के नाम भेजेगा। 2019-2020 के रणजी, विजय हजारे, मुश्ताक अली, अंडर-23 और अंडर-19 के स्टेट खिलाड़ियों का अलग से ट्रायल होगा। खिलाड़ियों में अनुशासन बना रहे, इसके लिए राज्य/जिला के जो भी खिलाड़ी ट्रायल में आएंगे, वे अपने जिला क्रिकेट संघ के अनुशंसित पत्र को साथ लेकर आएंगे।
ट्रायल 9 फरवरी से 14 फरवरी तक मोइनुल हक स्टेडियम में सीनियर चयनकर्ताओं की उपस्थिति में होगा। एक दिन में अधिकतम 60 खिलाड़ियों का ट्रायल किया जाएगा।
ट्रायल का शेड्यूल इस प्रकार है:
- 9 फरवरी: औरंगाबाद, रोहतास, कैमूर, बक्सर, भोजपुर, पटना, अरवल जहानाबाद और वैशाली जिले के खिलाड़ियों का ट्रायल होगा।
- 10 फरवरी: भागलपुर, जमुई, बांका, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, नवादा, नालंदा, और गया जिले के खिलाड़ियों का ट्रायल होगा।
- 11 फरवरी: सारण, सीवान, मोतिहारी, बेतिया, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, मधुबनी, दरभंगा, शिवहर और सीतामढ़ी जिले के खिलाड़ियों का ट्रायल होगा।
- 12 फरवरी: किशनगंज, अररिया, पूर्णिया, कटिहार, मधेपुरा, समस्तीपुर, बेगूसराय, खगड़िया, सहरसा और सुपौल जिले के खिलाड़ियों का ट्रायल होगा।
- 13 फरवरी: स्टेट खिलाड़ियों का ट्रायल होगा।
- 14 फरवरी: आपात दिवस
Follow @ Facebook
Follow @ Twitter
Follow @ Telegram
Updates on Whatsapp – Coming Soon