Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें Smart Newsline ऐप
जयपुर में पिछले माह बढ़े बर्ड फ्लू के भय से पर्यटकों के लिए बंद हुए चिड़ियाघर को फिर से खोलने का निर्णय किया है। रामनिवास बाग स्थित चिड़ियाघर को पर्यटकों के लिए 8 फरवरी से खोला जाएगा। चिड़ियाघर खुलने का समय सुबह 9 से शाम 5 बजे तक रहेगी।
डीएफओ उपकार बोराना ने बताया कि चिड़ियाघर में आखिरीबार 15 जनवरी को पक्षी बीमार मिलने के बाद से लेकर अब तक कोई पक्षी यहां बीमार नहीं हुआ है। इसे देखते हुए हमने चिड़ियाघर को खोलने का निर्णय किया है। उन्होने बताया कि इससे पहले 11 से 15 जनवरी तक पक्षियों के बीमार होने और मौत होने की मामले सामने आए थे, जिसमें 10 कॉमन डक, एक ब्लॉक स्टॉर्क और 2 पैलिकन संक्रमित हुई थी। इसमें से 6 कॉमन डक, एक ब्लॉक स्टॉर्क और 1 पैलिकन की मौंत हो गई थी।
अब तक 7 हजार से ज्यादा पक्षियों की मौत
प्रदेश में बर्ड फ्लू के चलते अब तक कुल 7 हजार 445 पक्षियों की मौत हो चुकी है। इसमें सबसे ज्यादा कौवे है, जिनकी संख्या 5 हजार 110 है। राज्य में पक्षी मरने का सबसे पहला मामला 25 दिसंबर को झालावाड़ जिले में आया था। उसके बाद धीरे-धीरे इसका दायरा बढ़ते-बढ़ते प्रदेश के 32 जिलों में फैल गया। उदयपुर एकमात्र ऐसा जिला रहा है, जहां अब तक पक्षी के मरने का कोई केस सामने नहीं आया है।
अब तक 17 जिलों में हो चुकी है बर्ड फ्लू की पुष्टि
राज्य के 33 में से 17 जिलों में बर्ड फ्लू की पुष्टि हो चुकी है। राहत की बात ये है कि जिस तरह कोटा, बूंदी में पिछले माह पोल्ट्री फार्म में कुछ मुर्गे-मुर्गियां मरने के केस आए थे, तब यह भय था कि कही पोल्ट्रीफार्म में ये संक्रमण न फैल जाए। हालांकि बाद में पोल्ट्री में मरे मुर्गे-मुर्गियों की सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव आई थी।
Follow @ Facebook
Follow @ Twitter
Follow @ Telegram
Updates on Whatsapp – Coming Soon