Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें Smart Newsline ऐप
जयपुर के कोटपूतली में आज सुबह एक प्राइवेट बस और ट्रक की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक दर्जन लोग घायल हो गए। इन घायलों में से दो की हालात ज्यादा गंभीर होने पर उन्हे उपचार के लिए जयपुर रैफर कर दिया, जबकि अन्य घायलों का उपचार कोटपूतली के ही BDM अस्पताल में चल रहा है।
कोटपूतली थाना पुलिस ने बताया कि दुर्घटना कोटपूतली से नारनौल जाने वाले बाइपास पर पनियाला से नांगल चौधरी रोड स्थित पुराने आरटीओ नाके के पास हुई। मौजूदा समय में इस बाइपास पर एक तरफ निर्माण कार्य चल रहा है। इसके कारण वहां ट्रेफिक का संचालन एक ही तरफ चल रहा है। पुलिस मान रही है कि बस चालक या ट्रक चालक को नींद की छपकी आई हो शायद इसी कारण ये हादसा हुआ हो।

घायलों का कोटपूतली के अस्पताल में उपचार करते डॉक्टर और पैरामेडीकल स्टाफ।
नाइट शिफ्ट से काम करके लौट रहे थे मजदूर
बस में सवार मजदूर कोटपूतली से कुछ दूरी पर केशवाना औद्योगिक क्षेत्र से नाइट की शिफ्ट में काम करके हरियाणा के नजदीक अपने गांव लौट रहे थे। सुबह करीब पौने आठ बजे जब बस नारनौल रोड पर आई तो वह ट्रक से टकरा गई। इससे ट्रक व बस चालक के अलावा 11 अन्य मजदूर घायल हो गए। घटना के बाद बस में बैठे अन्य मजदूर जिन्हे चोट नहीं आई उन्होने घायलाे को संभाला और पुलिस व एंबुलेंस को सूचित किया।
मौके पर पुलिस ने पहुंचकर घायलाें को कोटपूतली स्थित BDM अस्पताल उपचार के लिए पहुंचाया। जहां 33 साल के नरेश कुमार नाम के व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। इसके अलावा दुर्घटना में घायल हुए अन्य 12 लोगों में से 2 व्यक्तियों की स्थिति गंभीर होने पर उन्हे जयपुर रैफर कर दिया। बताया जा रहा है कि काम करने वाले सभी मजदूर राजस्थान बॉर्डर के पास हरियाणा राज्य में स्थित नागंल चौधरी गांव व उसके आस-पास के रहने वाले बताए जा रहे है।
Follow @ Facebook
Follow @ Twitter
Follow @ Telegram
Updates on Whatsapp – Coming Soon