- Hindi News
- Local
- Jharkhand
- Giridih: Five Accused Arrested For Cheating In The Name Of Lottery, Huge Amount Of Banners, Including Scorpio And Alto Seized
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें Smart Newsline ऐप
- एसपी के निर्देश पर एक टीम का गठन कर चिकसोरिया में छापेमारी की गई
लॉटरी के नाम पर ठगी करने वाले पांच आराेपी शुक्रवार को पुलिस के हत्थे चढ़े। लाॅटरी के नाम पर लुभावने व आकर्षक उपहार के नाम पर लाखों रुपए ठगी करने के आरोप में बगोदर तथा हजारीबाग से आए पांच आराेपियों को अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के चिकसोरिया गांव से खदेड़कर पकड़ा गया। पकड़े गए आरोपियों के पास से स्काॅर्पियो, ऑल्टो कार समेत पर्चा, बैनर के अलावे 18 हजार नकद, 700 कूपन, 5 मोबाइल फोन के अलावे कई अन्य सामान जब्त किया गया है। मामले को लेकर अहिल्यापुर थाना कांड संख्या 03/2021दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
देवप्रेम कस्टमर बेनिफिट नाम की लॉटरी जब्त की
गिरफ्तार आरोपियों में देवानंद कुमार, उसका भाई मनीष कुमार, भुनेश्वर मंडल, सुरेश मंडल और बिट्टू उर्फ उज्ज्वल गुप्ता शामिल हैं। इस बाबत अहिल्यापुर थाना प्रभारी अनील कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के चिकसोरिया में कुछ लोग एक स्कॉर्पियो ओर एक ऑल्टो कार से पहुंचे हैं। लोगों को लॉटरी के नाम पर ठगी का शिकार बना रहे हैं। मामले की जानकारी गिरिडीह के एसपी अमित रेणु को दी गई। इसके बाद एसपी के निर्देश पर एक टीम का गठन कर चिकसोरिया में छापेमारी की गई। पुलिस ने आरोपियों के पास से भारी मात्रा देवप्रेम कस्टमर बेनिफिट नाम की लॉटरी जब्त की गई।
Follow @ Facebook
Follow @ Twitter
Follow @ Telegram
Updates on Whatsapp – Coming Soon