Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें Smart Newsline ऐप
कटरीना कैफ बहन ईसाबेल के साथ न्यू इयर सेलिब्रेट करने अलीबाग गई थीं। इस सेलिब्रेशन की फोटो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की। लेकिन कुछ ही मिनट बाद इसे डिलीट कर दिया। लेकिन उनकी यह चोरी पकड़ी गई, फैन्स ने यह फोटो वायरल कर दी। सबसे खास बात कि इस फोटो में कटरीना और विकी दोनों को स्पॉट कर लिया गया।
फैन्स ने सोशल मीडिया पर शेयर किए स्क्रीन शॉट
कटरीना के फोटो डिलीट करने के बाद उनके फैन्स ने विकी को पॉइंट आउट करते हुए कई स्क्रीन शॉट्स सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं। इनमें ईसाबेल के पीछे लगे कांच में विकी कौशल का अक्स दिखाई दे रहा है। उनके पास ही कटरीना बैठी हुई नजर आ रही हैं।कटरीना के पहले इस फोटो को शेयर करने और बाद में डिलीट करने से उन चर्चाओं को बल मिला है, जिसमें यह कहा जा रहा है कि कैट और विकी एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।
इतना ही नहीं फैन्स ने इस कपल को Vickat हैशटैग दिया है। फैन्स इस बात पर एग्री कर रहे हैं कि कैट और विकी अपने सिबलिंग्स के साथ ही नए साल का जश्न मनाने गए थे।
VICKAT नाम के एक यूजर ने विकी कौशल के पर्सनल शेफ के साथ कटरीना कैफ और उनकी बहन ईसाबेल के साथ फोटो कोलाज शेयर किया है। जिसमें यह लिखा है कि- कटरीना और उनकी बहन ईसा, विकी कौशल के पर्सनल शेफ के साथ, और क्या चाहिए। प्रूफ ही फ्रूफ है।
Follow @ Facebook
Follow @ Twitter
Follow @ Telegram
Updates on Whatsapp – Coming Soon