Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें Smart Newsline ऐप
सलमान खान बॉलीवुड के उन एक्टर्स में शामिल हैं, जिनकी लगभग हर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर आसानी से 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाती है। उनके इस इतिहास को देखते हुए देशभर के कई एग्जीबिटर एसोसिएशन ने उन्हें एक पत्र लिखा है। एग्जीबिटर्स की अपील की है कि सलमान अपनी अपकमिंग फिल्म ‘राधे : योर मोस्ट वांटेड भाई’ ईद-2021 के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज करें, ताकि बिजनेस को बढ़ावा मिल सके। एग्जीबिटर्स का मानना है कि ‘राधे’ ऑडियंस को थिएटर्स तक लाने में कामयाब होगी और उन्हें आर्थिक तंगी से निकलने में मदद करेगी।
सैकड़ों सिंगल स्क्रीन थिएटर्स बंद हुए
लेटर में एग्जीबिटर्स ने लिखा है, “जैसा कि आप जानते हैं कि 2020 देशभर के करोड़ों लोगों के साथ-साथ इंडियन फिल्म एग्जीबिटर्स सेक्टर के लिए बहुत मुश्किल साबित हुआ है। पिछले 10 महीने में सैकड़ों सिंगल स्क्रीन/ स्वतंत्र सिनेमा हमेशा के लिए बंद हो गए हैं। इसके चलते लाखों लोगों की आजीविका प्रभावित हुई है, जो प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से वहां के कर्मचारी थे। फिल्में थिएटर्स के लिए वैसे ही हैं, जैसे कि कार के लिए ईंधन। दर्शकों से जुड़े कंटेंट की सतत सप्लाई के बगैर सिनेमाघरों का चलना असंभव जैसा है। एक दशक से फिल्मों ने ऑडियंस को सिंगल स्क्रीन तक लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।”
‘राधे स्वतंत्र सिनेमाघरों को जीवित करने में सक्षम’
लेटर में आगे लिखा गया है, “आपकी फिल्म ‘राधे : योर मोस्ट वांटेड भाई’ उन कुछ फिल्मों में से एक है, जो स्वतंत्र सिनेमाघरों को पुनर्जीवित करने में सक्षम है। इस तरह की फिल्म अगर बड़े पैमाने पर रिलीज होती है तो न केवल आर्थिक मदद और राहत मिलती है। बल्कि भविष्य को लेकर सिनेमाघर मालिक और कर्मचारियों को आशा की किरण भी दिखाती है। हम आपसे अपील करते हैं कि आप 2021 की ईद पर यह फिल्म देशभर के सभी सिनेमाघरों में रिलीज करें। क्योंकि हम एग्जीबिटर्स और सबसे ज्यादा आपके करोड़ों फैन्स, जिनका हम थिएटर्स में वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, के लिए इससे बेहतर आइडिया कुछ नहीं हो सकता।”
लेटर को इन एसोसिएशन ने साइन किया:-
- गुजरात के सिनेमैटोग्राफ एग्जीबिटर्स एसोसिएशन
- उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के इंडियन सिने एग्जीबिटर्स एसोसिएशन
- महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के एचपीसी (एग्जीबिटर्स), सेंट्रल सर्किट सिने एसोसिएशन
- बिहार-झारखंड मोशन पिक्चर्स एसोसिएशन
- राजस्थान के मूवी एग्जीबिटर्स एसोसिएशन
- पश्चिम बंगाल और त्रिपुरा के ईस्ट इंडिया मोशन पिक्चर्स एसोसिएशन
- ऑल असम सिनेमा हॉल ओनर्स एसोसिएशन
- छत्तीसगढ़ के एग्जीबिटर्स फोरम
- तेलंगाना फिल्म चैम्बर ऑफ कॉमर्स मोशन पिक्चर्स एसोसिएशन
- दिल्ली-एनसीआर- मराठवाड़ा चित्रपट सभाग्रह संघ
- बिहार सिनेमा एग्जीबिटर्स एसोसिएशन
- फिल्म एग्जीबिटर्स फोरम, विदर्भ
- उत्तरांचल सिनेमाज एसोसिएशन, देहरादून
- चेन्नई सिनेगुलपेठ थिएटर्स ओनर्स एसोसिएशन
- ग्रेटर हैदराबाद एग्जीबिटर्स एसेसिएशन
- तमिलनाडु थिएटर्स एंड मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन
Follow @ Facebook
Follow @ Twitter
Follow @ Telegram
Updates on Whatsapp – Coming Soon