- Hindi News
- Sports
- Women’s Big Bash League 6th Season: Sydney Thunder Win Second WBBL Title After 5 Years, Beat Melbourne Stars By 7 Wickets In Final
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें Smart Newsline ऐप
सिडनी3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
ये सिडनी थंडर का दूसरा खिताब है। इससे पहले उन्होंने 2015-16 में WBBL खिताब अपने नाम किया था।
सिडनी थंडर (SYTW) ने वुमन्स बिग बैश लीग (WBBL) का 6वां सीजन जीत लिया है। उन्होंने WBBL के फाइनल में मेलबर्न स्टार्स (MLSW) को 7 विकेट से हरा दिया। ये सिडनी थंडर का दूसरा WBBL टाइटल है। इससे पहले उन्होंने 2015-16 में ओपनिंग सीजन में खिताब अपने नाम किया था। SYTW की शबनीम इस्माइल को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
मेलबर्न के 6 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके
टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी मेलबर्न स्टार्स की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 86 रन बनाए। टीम के लिए कैथरीन ब्रंट ने सबसे ज्यादा 22 रन (27 बॉल) की पारी खेली। वहीं, एनाबेल सदरलैंड ने 20 रन (20 बॉल) और कप्तान मेग लैनिंग ने 15 बॉल 13 रन की पारी खेली। मेलबर्न के 6 बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके।
वहीं, सिडनी के लिए शबनीम इस्माइल और सैमी जो जॉनसन ने 2-2 विकेट लिए। जबकि, समांथा बेट्स, हाना डार्लिंगटन, लॉरेन स्मिथ और हीदर नाइट को 1-1 विकेट मिला।
कप्तान रेचेल और हीदर नाइट ने सिडनी को दूसरा खिताब दिलाया
87 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी सिडनी थंडर की टीम ने 13.4 ओवर में 3 विकेट खोकर ये टारगेट हासिल कर लिया। टीम को टैमी बेउमॉन्ट और रेचेल ट्रेनमैन ने अच्छी शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 24 रन की पार्टनरशिप की। टैमी 16 रन (15 बॉल) बनाकर आउट हुईं। उन्हें ब्रंट ने एलबीडब्ल्यू आउट किया।
इसके बाद रेचेल और हीदर नाइड ने दूसरे विकेट के लिए 20 रन की साझेदारी की। ट्रेनमैन 23 रन (26 बॉल) बनाकर टेस फ्लिंटॉफ की बॉल पर आउट हुईं। इसके सैमी जो जॉनसन कुछ खास नहीं कर सकीं। हीदर और कप्तान रेचेल हेन्स ने चौथे विकेट के लिए 33 रन की साझेदारी कर सिडनी को उनका दूसरा टाइटल जीता दिया। मेलबर्न की कैथरीन ब्रंट, एलाना किंग और टेस फ्लिंटॉफ को 1-1 विकेट मिला।
WBBL की विजेता टीमें
सीजन | विनर | जीत का अंतर | रनर-अप |
2015 | सिडनी थंडर | 3 विकेट | सिडनी सिक्सर्स |
2016 | सिडनी सिक्सर्स | 7 रन | पर्थ स्कॉचर्स |
2017 | सिडनी सिक्सर्स | 9 विकेट | पर्थ स्कॉचर्स |
2018 | ब्रिस्बेन हीट | 3 विकेट | सिडनी सिक्सर्स |
2019 | ब्रिस्बेन हीट | 6 विकेट | एडिलेड स्ट्राइकर्स |
2020 | सिडनी थंडर | 7 विकेट | मेलबर्न स्टार्स |
Follow @ Facebook
Follow @ Twitter
Follow @ Telegram
Updates on Whatsapp – Coming Soon