- Hindi News
- Sports
- Novak Djokovic Of World No. 1 Serbia Defeated Alexander Zverev Of Germany To Reach The Semi finals; World Number 3 Will Compete With Dominic Thiem
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें Smart Newsline ऐप
पेरिस3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
नोवाक जोकोविच ने एलेक्जेंडर ज्वेरेव को वर्ल्ड टूर फाइनल्स के सेमीफाइनल से बाहर कर दिया। जोकोविच ने ज्वेरेव को 6-3, 7-6 से हराया।
कोरोना के बीच लंदन में जारी वर्ल्ड टूर फाइनल्स में वर्ल्ड नंबर-1 सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव को 6-3, 7-6 से हरा दिया। इसके साथ ही एक सीजन में 6 टूर्नामेंट जीतने के रोजर फेडरर की रिकॉर्ड की बराबरी से ज्वेरेव चूक गए। वहीं जोकोविच को इससे पहले वर्ल्ड नंबर-4 डेनिल मेदवेदेव ने राउंड रोबिन के दूसरे मैच में हराया था। अब वे सेमीफाइनल मे डोमिनिक थिएम से भिड़ेंगे। एक अन्य सेमीफाइनल में राफेल नडाल और डेनिल मेदवेदेव आपस में भिड़ेंगे।
जोकोविच ने कहा, “मैच जीतने पर मैं खुश हूं। पहले सेट में ब्रेक पॉइंट में उनके पास अच्छे मौके थे। लेकिन मैने इस महत्वपूर्ण समय में बेहतर खेलते हुए अपने पक्ष में कर लिया। डेनियल के खिलाफ मैं सही समय पर सही शॉट खेलने में सफल हुआ। वे अच्छे खिलाड़ी हैं। 140 मीटर प्रति घंटा की रफ्तार से आती उनके शॉट्स को खेलना आसान नहीं हैं। लेकिन मैने उनके शॉट्स को बेहतर ढंग से खेला।”
थिएम के साथ सेमीफाइनल टफ होगा
जोकोविच ने कहा- सेमीफाइनल में डोमिनिक थिएम से मैच टफ होगा। वह काफी बेहतर खिलाड़ी हैं। थिएम ने कुछ महीने पहले यूएस ओपन जीता था। यूएस ओपन के फाइनल में थिएम ने एलेक्जेंडर ज्वेरेव को हराया था।
सेमीफाइनल में पहुंचने वाले चार में से तीन खिलाड़ियों ने पिछला 10 ग्रैंड स्लैम अपने नाम किया है
खिलाड़ी | कितने जीते |
नोवाक जोकोविच | 5 |
राफेल नडाल | 4 |
डोमेनिक थिएम | 1 |
वर्ल्ड टूर फाइनल्स के सेमीफाइनल में सबसे ज्यादा बार पहुंचने वाले टॉप पांच खिलाड़ी
खिलाड़ी | कितनी बार |
रोजर फेडरर | 16 |
इवान लेंडल | 12 |
पीट सम्प्रास | 10 |
नोवाक जोकोविच | 09 |
बोरिस बेकर | 09 |
Follow @ Facebook
Follow @ Twitter
Follow @ Telegram
Updates on Whatsapp – Coming Soon